पाकिस्तान की करीब चार साल पुरानी इमरान खान की सरकार की बिदाई तय हो गई है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन से मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट- पाकिस्तान (MQM-P) ने भी नाता तोड़ लिया है. उसने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष का साथ देने का एलान किया है. एमक्यूएम के सात सांसद हैं. इसके विपक्ष का हाथ मिलने के बाद विपक्ष को बहुमत के लिए जरूरी 172 सांसद मिल जाएगा. पाकिस्तान में इमरान खान की होने वाली है अग्निपरीक्षा. इस पर क्या कहती है कार्टूनिस्ट इरफान की कलम... देखिए.
कार्टूनिस्ट इरफान ने अपना कार्टून दिखाते हुए कहा, 'बॉलर चाहें कितना भी तिकड़म बाज हो लेकिन अगर उसके हाथ में बॉल ही गड़बड़ आ जाए तो वह क्या करेगा. इन दिनों तीन-पांच कर रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अब तीन तारीख को ही पता चलेगा कि उनकी ये बॉल कोई करामत कर पाएगी या उन्हें मैदान से बाहर कर देगी.'
इमरान ने PTI सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान सदन में जाने से मना किया
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने 3 अप्रैल को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दिन सत्तारूढ़ पीटीआई सांसदों को नेशनल असेंबली के सत्र में शामिल होने से रोक दिया है. इमरान ने मंगलवार को पीटीआई के संसदीय दल के प्रमुख/नेता के रूप में निर्देश जारी किए, जिसके एक दिन बाद विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ द्वारा उनके खिलाफ संसद के निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया.
पीटीआई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संसदीय दल के सभी सदस्य प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहेंगे. वे उस तारीख को नेशनल असेंबली की बैठक में वे शामिल नहीं होंगे, जब प्रस्ताव मतदान के लिए राष्ट्रीय के एजेंडे पर लाया जाए."
ये भी पढ़ें-
इमरान खान सरकार से समर्थन वापस लेगी प्रमुख सहयोगी दल एमक्यूएम, बिलावल का दावा- अल्पमत में इमरान खान सरकार
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुर्का पहने शख्स ने CRPF नाके पर फेंका पेट्रोल बम, वीडियो वायरल