Irfan ka Cartoon: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, यहां साइकिल लेन नहीं है! देखिए इरफान का खास कार्टून
Irfan ka Catoon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन किया. 341 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन किया. 341 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा. पहले यह दूरी तय करने में 10 से ज्यादा घंटे का समय लग जाता था. अब केवल तीन घंटे में यह सफर पूरा हो सकेगा. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी पर एक कार्टून बनाया है. इरफान ने कार्टून में जिक्र किया है-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन का.
कार्टूनिस्ट इरफान के कार्टून में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तस्वीर है, जिस पर लिखा है वेलकम गाजीपुर सीधे. इस कार्टून में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव साइकिल लिए दिख रहे हैं और उनके पास एक शख्स खड़ा है, जो उनसे कह रहा है कि यहां साइकिल लेन नहीं है!
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उद्धाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि तीन-चार साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है. जब तीन साल पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब ये नहीं सोचा था कि एक दिन उसी एक्सप्रेस-वे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा. पीएम मोदी ने कहा, मुझे मालूम था कि जिस तरह तब की सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है, विकास में भेदभाव किया जा रहा है, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा है, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे.
पीएम मोदी ने आगे कहा, पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था. लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है.
ये भी पढ़ें