भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. सिंधु लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और दूसरी एथलीट बन गईं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सिंधु का मात्र दूसरा ओलंपिक था. रियो में सिंधु ने डेब्यू किया था. कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन से कोर्ट को खोद दिया है. इतनी ताकत के साथ उन्होंने खेला है कि एक शॉट-शॉट से कोर्ट उखड़ गया है. देश को उनसे काफी उम्मीदें थी. उनको किसी भी तरह से मेडल लेकर आना था और वह लेकर आई भी हैं. पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई.
Irfan Ka Cartoon: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, देखिए इरफान का कार्टून
एबीपी न्यूज
Updated at:
02 Aug 2021 12:53 PM (IST)
पहलवान सुशील कुमार के बाद लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली सिंधु दूसरी भारतीय हैं. सिंधु के पदक के साथ टोक्यो में भारत के कुल दो पदक हो गए हैं. इससे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीत था.
इरफान का कार्टून
NEXT
PREV
Published at:
02 Aug 2021 12:53 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -