Irfan ka Cartoon: अखिलेश-जयंत के बीच गठजोड़, आखिर कब खत्म होगा चाचा शिवपाल का इंतजार! देखिए इरफान का कार्टून
Irfan ka Cartoon: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है. लेकिन शिवपाल अभी भी लाइन में खड़े हैं
![Irfan ka Cartoon: अखिलेश-जयंत के बीच गठजोड़, आखिर कब खत्म होगा चाचा शिवपाल का इंतजार! देखिए इरफान का कार्टून Irfan ka Cartoon on SP Akhilesh Yadav RLD Jayant Chaudhary seal alliance for Uttar Pradesh polls 2022 Irfan ka Cartoon: अखिलेश-जयंत के बीच गठजोड़, आखिर कब खत्म होगा चाचा शिवपाल का इंतजार! देखिए इरफान का कार्टून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/df4cb8469497f90b823936cfe8eb658d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan ka Cartoon: उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में इस बार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के एक साथ मिलकर लड़ने की उम्मीदों को परवान देने की कवायद चल रही है. हालांकि दोनों गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इस सिलसिले में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात की है और गठबंधन पर मंथन किया है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच आखिरकार फाइनल मोड में बातचीत आ चुकी है. आज फैसला भी हो जाएगा. अखिलेश की साइकिल की पीछे वाली सीट पर बैठने के लिए उनके चाचा शिवपाल यादव काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. उनके इंतजार का सिलसिला खत्म होगा या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.
दरअसल सपा और रालोद के बीच मथुरा, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर आदि की कई विधानसभा सीटों पर मंथन चल रहा है. दोनों ही दलों के इन सीटों पर अपने-अपने दावे हैं. इन्हीं सब पर बात करने के लिए और गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए जयंत चौधरी लखनऊ पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि सपा के करीब आधा दर्जन नेता आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
रालोद के एक नेता ने बताया कि जयंत चौधरी अपना नफा-नुकसान देख कर ही कोई निर्णय लेंगे. क्योंकि चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद पार्टी की बागडोर उन्ही के कंधों पर है. वह हर कदम बड़ा फूंक-फूंक रख रहे हैं. अभी वर्तमान की राजनीतिक परिदृश्य को भी भांप रहे हैं, क्योंकि कृषि कानून वापसी के बाद परिदृश्य बदल रहा है. इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. जो निर्णय होगा. बड़ा सधा होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)