Irfan Ka Cartoon: श्रीलंका में भारी बवाल के बीच देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे, कार्टूनिस्ट इरफान ने ली इस तरह चुटकी
Irfan Ka Cartoon: 1948 में आजादी के हासिल करने के बाद से श्रीलंका अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. हालात यहां तक आ पहुंचे हैं कि देश में जरूरी चीजों की भारी कमी हो गई है.
Irfan Ka Cartoon: श्रीलंका (Sri Lanka) आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहा है. 1948 में आजादी के हासिल करने के बाद से श्रीलंका अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. हालात यहां तक आ पहुंचे हैं कि देश में जरूरी चीजों की भारी कमी हो गई है. वहीं, भारी संख्या में आंदोलनकारी जनता सड़कों पर उतर आयी है और लोगों के विरोध के चलते शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने इस्तीफे की घोषणा कर दी. वहीं, श्रीलंका में बने हालात और राष्ट्रपति के इस्तीफे की घोषणा के बाद देश छोड़कर भागने पर आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने चुटकी ली है.
आइये देखते हैं आज का इरफान का कार्टून...
इरफान के कार्टून में आज कुछ पैर के निशान दिखाई दे रहे हैं. कार्टून में इन पैरों के निशानों को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के पैरों के निशान के तौर पर दिखाया है. इस कार्टून पर कार्टूनिस्ट ने लिखा है, जानाक्रोश! श्रीलंकाा के राष्ट्रपति भागे...
13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे राजपक्षे
बता दें, स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने (Mahinda Yapa Abeywardena) ने बीते दिन कहा था कि, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सूचित कर दिया है कि वो 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे. श्रीलंका में संकट गहराने के बाद अध्यक्ष के आवास पर पार्टी नेताओं की एक जरूरी बैठक हुई. भारी अनुरोध के बाद स्पीकर ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को इस्तीफा देने के लिए पत्र लिखा. इसके बाद खबर आई कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं मगर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पद छोड़ने से इंकार कर दिया. हालांकि उन्हें बाद में इस्तीफा देने के लिए राजी कर लिया गया.
यह भी पढ़ें.
Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के निजी आवास में लगाई आग, हालात बिगड़े