उत्तर प्रदेश के रामपुर में जब राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तो रास्ते में कीचड़ भरी सड़क से गुजरना पड़ा. जहां उन्हें स्थानीय लोगों ने घेर लिया और उनकी गाड़ी रोककर उन्हें सड़क के खस्ता हाल दिखाने के लिए गाड़ी से उतारकर सड़क का मुआयना कराया. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि कहते हैं न अपने पैर जमीन पर मत रखिए वरना मैले हो जाएंगे. मैले भी कैसे हो जाएंगे, ये जनता न बताया कि हम तो आए दिन अपने पैरों को मैला करते रहते हैं मंत्री जी. एक बार आप उतरिए गाड़ी से और अपने पैर उस जगह रखकर देखिए जहां हम रोज-रोज रखते हैं. नेताओं और मंत्रियों को हमारी ये बात महसूस करनी चाहिए कि आए दिन जनता मुसीबतों से दो-चार होती है, कभी-कभी उन्हें भी इसका मजा चखना चाहिए.