नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में इन दिनों कलह का मौसम चल रहा है. पंजाब में कैप्टन बनाम सिद्धू की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल बनाम टीएस सिंहदेव के बीच धुआं उठने लगा. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच कई मुद्दों पर टकराव जारी है. पिछले कुछ महिनों से राज्य में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के तहत मुख्यमंत्री बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. 


असल में इस बात की चर्चा राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के पहले दिन से ही है कि नेतृत्व की तरफ से भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव के बीच ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनने का फॉर्मूला तय किया गया था, लिहाज़ा अब सभी कि निगाहें इस बात पर है कि राहुल गांधी भूपेश बघेल को हटाकर राज्य की बागडोर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव को सौंपते हैं या नहीं.


यहां देखें वीडियो


Irfan Ka Cartoon: पंजाब, राजस्थान में बवाल हो रहा तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस क्यों रहे पीछे !