Irfan ka Cartoon: सपा की बैठक में नहीं बुलाने से नाराज शिवपाल, देखिए इरफान का कार्टून
सपा के सिंबल पर विधायक चुने गए शिवपाल यादव सपा के विधायकों की बैठक में नहीं गए. शिवपाल यादव ने दावा किया कि सभी विधायकों को सूचना दी गई लेकिन मुझे कुछ नहीं बताया गया.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)और प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीच सुधरे रिश्ते एक बार फिर बेपटरी होते दिख रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सपा (SP) के सिंबल पर विधायक चुने गए शिवपाल यादव शनिवार को हुई सपा के विधायकों की बैठक में नहीं गए. उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया ही नहीं है. शिवपाल यादव ने दावा किया कि सभी विधायकों को सूचना दी गई लेकिन मुझे कुछ नहीं बताया गया. इसी पर कार्टूनिस्ट इरफान ने चुटकी ली है.
कार्टून के जरिये इमरान ने ली चुटकी
इस पर चुटकी लेते हुये इमरान ने कार्टून के जरिये कहने की कोशिश की है कि साइकिल पर बैठे अखिलेश अपने चाचा शिवपाल से कह रहे हैं कि क्यों भाई चाचा, जिसमें शिवपाल कह रहे हैं कि ना भतीजा. दरअसल सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने से शिवपाल और अखिलेश के बीच नाराजगी की खबरें आ रही हैं.
सपा की हार पर शिवपाल ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
शिवपाल ने कहा कि मुझे पहली ही बैठक में नहीं बुलाया गया. माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव के इस बयान से गठबंधन की गांठ खुलती दिख रही है. यूपी में सपा की हार को लेकर एक सवाल पर भी शिवपाल यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं है. समय आने पर सब पता चलेगा. राष्ट्रीय नेता से पूछिए. हार से जुड़े सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नेता समीक्षा तो करें. उन्होंने कहा कि जब मुझे कोई सूचना ही नहीं दी गई तो विधानमंडल दल की बैठक में जाना उचित नहीं है.
जो जिम्मेदारी दी जाएगी मैं निभाऊंगा
शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं निभाऊंगा लेकिन मुझे बताया तक नहीं गया. अपनी उपेक्षा से जुड़े सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगे का फैसला वक्त आने पर लेंगे. बता दें अखिलेश यादव, शनिवार को सपा के विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
Pakistan: चौतरफा हो रहे हमलों ने PM Imran Khan को किया बेबस, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
Russia Ukraine War: जंग के बीच बाइडन का बड़ा बयान, 'सत्ता पर काबिज नहीं रह सकते पुतिन', रूस बोला- राष्ट्रपति को जनता ने चुना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)