Irfan Ka Cartoon: सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने बेकाबू हो रहे भीड़ को लगाई फटकार, देखिए इरफान का कार्टून
UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव ने जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में काफी भीड़ उमड़ी थी.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. राज्य में छह चरणों के मतदान हो चुके हैं और कल यानी 7 मार्च को अंतिम चरण की वोटिंग होगी. सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे थम गया है. हालांकि आखिरी चरण के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव काफी फॉर्म में नजर आए.
दरअसल शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव ने जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर मुलायम 15 मिनट के संबोधन के बाद दोबारा मंच पर आए और पांच मिनट तक भाषण दिया. भारी भीड़ के कारण पीछे से दबाव ने स्थिति बिगाड़ दी. यह देख मुलायम ने डांटते हुए सभी को पीछे रहने को कहा. वहीं, मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने मुलायम के फटकार पर चुटकी ली है. आइये देखते हैं क्या दर्शाता है आज का इरफान का कार्टून.
मुलायम सिंह यादव जनसभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं
इरफान के कार्टून में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जनसभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस कार्टून में मुलायम जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख लोगों को फटकारते नजर आ रहे हैं. इस बीच सभा से युवक कहता नजर आ रहे है, 'नेता जी लड़का हूं, लड़के से गलती हो जाती है.'
बता दें इरफान ने अपने कार्टून के जरिए मुलायम के साल 2014 में दिए एक विवादित बयान का जिक्र किया है. दरअसल साल 2014 में मुलायम सिंह यादव एक विवादित बयान देकर निशाने पर आ गए थे. मुरादाबाद में आयोजित एक रैली में मुलायम सिंह ने कहा था, 'रेप के मामलों में फांसी नहीं होनी चाहिए. लडकों से गलती हो जाती है और इसके लिए फांसी नहीं दी जानी चाहिए.'
ये भी पढ़ें:
Ukraine Russia War: पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के निकालने के मुद्दे पर की चर्चा
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022: दूसरे दिन कौन-कौन होंगे खास मेहमान, जानिए