Irfan Ka Cartoon: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद राज्य में बीजेपी ने शानदार बहुमत तो हासिल कर ली थी लेकिन यहां सीएम के पद पर कौन होगा इसपर संस्पेस बना हुआ था. हालांकि कल इस सस्पेंस को भी खत्म कर दिया गया. दरअसल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल के बैठक में पुष्कर सिंह धामी को नेता चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब धामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं सीएम पद पर बने सस्पेस के खत्म होने पर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने एक कार्टून बनाया है. 


इरफान के कार्टून में एक तरफ अमितशाह को देखा जा सकता है. अमितशाह एक गाड़ी में बैठे है जिसपर कमल यानी बीजेपी का निशान है. वह अपनी गाड़ी की चाभी पुष्कर सिंह धामी को दे रहे है. इस कार्टून के जरिये इरफान दिखाना चाह रहे हैं कि बीजेपी ने उत्तराखंड की कमान अमितशाह को सौमप दी है. चाभी देते हुए शाह कह रहे हैं 'लो, यह साबित हो गया कि पहाड़ पर तुमसे बेहतर ड्राइवर कोई नहीं है.'


बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहें मौजूद


बीजेपी विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी बतौर पर्वेक्षक मौजूद रहे. धामी को नेता चुने जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पुष्कर धामी को बधाई देता हूं और मुझे  विश्वास है कि उत्तराखंड इनके नेतृत्व में प्रगति करेगा. धामी सरकार चला चुके हैं. इन्हें सरकार चलाने का अनुभव है. छह महीने में धामी ने अपनी छाप छोड़ी है.


राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को नेता चुने जाने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में और धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बहुआयामी और बहुत तेज़ गति से विकास होगा.''


ये भी पढ़ें:


पेट्रोल-डीजल ने दिया झटका, 137 दिनों के बाद दोनों के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, जानें आपके शहर में क्या है नए रेट्स


भारतीय रेलवे ने आज 218 ट्रेनों को किया कैंसिल, 2 को किया गया रिशेड्यूल, ये है लिस्ट