नई दिल्ली: हरियाणा में सत्ता या चेहरे में बदलाव हो न हो, लेकिन राज्य की सियासत करवट तेजी से बदल रही है. इस सियासी करवट के असर तात्कालिक से ज्यादा दूरगामी होंगे. अभी कांग्रेस नेतृत्व पंजाब में कैप्टन बनाम सिद्धू विवाद में उलझा हुआ ही था कि हरियाणा में अलग मुश्किल खड़ी हो गई. हुड्डा समर्थक विधायकों ने कुमारी शैलजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली में पहले तो 21 हुड्डा समर्थक विधायकों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बैठक की फिर इनमें से पांच विधायकों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से जा कर मिला. अभी 4 दिनों पहले ही इनमें से 19 विधायकों ने हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल से मुलाक़ात करके कुमारी शैलजा को हटा भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की.


इरफान का कार्टून