Irfan Ka Cartoon: 'उद्धव ने मुख्यमंत्री एकनाथ से कहा- मैं सारे पदों से तुम्हें हटाता हूं,' देखें इरफान का कार्टून
Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच जंग जारी है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज दोनों पर चुटकी ली है.
![Irfan Ka Cartoon: 'उद्धव ने मुख्यमंत्री एकनाथ से कहा- मैं सारे पदों से तुम्हें हटाता हूं,' देखें इरफान का कार्टून Irfan Ka Cartoon Uddhav told Chief Minister Eknath I remove you from all posts see today cartoon of Irfan Irfan Ka Cartoon: 'उद्धव ने मुख्यमंत्री एकनाथ से कहा- मैं सारे पदों से तुम्हें हटाता हूं,' देखें इरफान का कार्टून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/e4ec9299fab48a2b3c30aa6c8c26bd70_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र (Maharasthra) में कई दिनों तक चले सियासी बवाल के बाद अब सत्ता शिंदे गुट के हाथों में आ गई है. वहीं अब महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसके पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे और बीजेपी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून के जरिए उद्धव ठाकरे पर चुटकी ली है.
आईये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून
कार्टून में एक मंच पर सीएम पद की कुर्सी दिख रही है. इस कुर्सी पर एकनाथ शिंदे बैठे दिखाई पड़ रहे हैं वहीं नीचे एक पर्ची लेकर खड़े उद्धव ठाकरे दिखाई दे रहे हैं. इस पर्ची को देखते हुए उद्धव एकनाथ से कहते हैं कि मैं तुम्हें इन सारे पदों से हटाता हूं.
उद्धव ने एकनाथ को हटाया था पदों से
दरअसल, उद्धव ठाकरे और एकनाथ अब भी आमने-सामने दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे को पदों से हटाने की कोशिश में जुटे हैं. एकनाथ शिंदे लगातार कहते हुए सुनाई पड़े हैं कि वो बाला साहेब के असली शिवसैनिक हैं, वहीं बाला साहेब की असली परपंरा को आगे बढ़ाएंगे और शिवसेना उन्हीं के साथ है. वहीं, शिवसेना नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर एकनाथ शिंदे को शिवसेना पार्टी में सभी पदों से हटा दिया था. बाद बागी गुट के नेता दीपक केसरकर ने दावा किया कि वो उद्धव ठाकरे के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में चुनौती देंगे.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)