प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' की. PM मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से छात्रों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में दिल्ली और NCR के करीब 1000 छात्र शामिल हुए. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की विफलता पर तंज कसा है. आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून..
इरफान के कार्टून में एक कुर्सी पर मुलायम सिंह बैठें हैं और उनके सामने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठे हैं. वहीं, अखिलेश के ठीक पीछे साइकिल भी बने दिख रही है. कार्टून को अगर देखें तो मुलायम अखिलेश से कहते हैं, 'तुम्हे भी जाना चाहिए था... पूछते इतनी बढ़िया तैयारी के बाद भी परीक्षा में क्यों फेल हो गए...' वहीं, मुलायम की इस बात पर अखिलेश के आंसू कह ले या पसीने बहते कार्टून में दिखाया है.
'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी ने कहा...
बता दें, 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम शुरू होते ही पीएम मोदी ने कहा, 'ये मेरा बड़ा प्रिय कार्यक्रम है. लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया. मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है.' छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं. पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एक्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं.
नई शिक्षा नीति पर भी पीएम मोदी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, '2014 से ही हम नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के काम पर लगे थे. हिंदुस्तान के हर कोने में इस काम के लिए इस विषय पर brainstorming हुआ. देश के अच्छे विद्वान, जो लोग साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े थे, उसके नेतृत्व में इसकी चर्चा हुई. उससे जो ड्राफ्ट तैयार हुआ उसे फिर लोगों के बीच भेजा गया, उस पर 15-20 लाख इनपुट आए. इतने व्यापक प्रयास के बाद नई शिक्षा नीति आई है.'
यह भी पढ़ें.