Irfan Ka Cartoon: रोड रेज मामले पर कार्टूनिस्ट इरफान ने ली नवजोत सिंह सिद्धू की चुटकी
Irfan Ka Cartoon: नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में आज पटियाला की एक स्थानीय अदालत में सरेंडर करेंगे. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून के जरिए सिद्धू पर चुटकी ली है.
![Irfan Ka Cartoon: रोड रेज मामले पर कार्टूनिस्ट इरफान ने ली नवजोत सिंह सिद्धू की चुटकी Irfan Ka Cartoon when the judge said not OUT IN for a year see how cartoonist Irfan took a dig at Sidhu on the road rage case Irfan Ka Cartoon: रोड रेज मामले पर कार्टूनिस्ट इरफान ने ली नवजोत सिंह सिद्धू की चुटकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/9c9e73d5bdeb53ac2f78c98bb4c04b49_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Ka Cartoon: कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) रोड रेज मामले (1988 Road Rage Case) में आज पटियाला की एक स्थानीय अदालत में सरेंडर करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सिद्धू को 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में एक साल कारावास की सजा सुनाई थी. वहीं आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून के जरिए सिद्धू पर चुटकी ली है.
आइये देखते हैं क्या कहता है इरफान का कार्टून...
इरफान के कार्टून में सिद्धू कोर्ट रूम में कटघरे में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जज रोड रेज मामले में फैसला सुनाते हुए कहते हैं, "आउट नहीं, IN एक साल के लिए." कार्टून में इरफान ने मामले के बारे में बताते हुए लिखा है, "34 साल पुराने मामले में सिद्धू को 1 साल की सजा."
बता दें, कांग्रेस नेता ने शीर्ष अदालत के फैसले के बाद ट्वीट किया, ‘‘कानून का सम्मान करूंगा.’’ पटियाला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर पाल लाली ने पार्टी समर्थकों को दिए एक संदेश में कहा कि सिद्धू सुबह 10 बजे अदालत पहुंचेंगे. उन्होंने पार्टी समर्थकों से सुबह करीब साढ़े नौ बजे अदालत परिसर पहुंचने का भी आग्रह किया.
65 साल के शख्स की हुई थी मौत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर अमृतसर से पटियाला पहुंचीं. लगभग 34 साल पहले सड़क पर हुई हाथापाई की इस घटना में 65 साल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उस समय सिद्धू की उम्र लगभग 25 साल थी.
शीर्ष अदालत ने सिद्धू को पहले इस मामले में केवल एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था. इसके खिलाफ पीड़ित परिवार ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिसे शीर्ष अदालत ने स्वीकार कर लिया और आज सिद्धू को एक वर्ष की कठोर कैद की सजा सुनाई.
यह भी पढ़ें.
Delhi AIIMS ने देशभर के मरीजों को दी बड़ी राहत, 300 रुपये तक के सभी टेस्ट मुफ्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)