नई दिल्ली: हले से महंगाई की मार से जूझ रहे कार्यकर्ता को महंगाई के दौर में अब मंत्री के साथ सेल्फी लेने पर पैसे देने होंगे. जी हां , मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री मंत्री उषा ठाकुर के साथ सेल्फी लेने पर अब लगेंगे 100 रुपए.  मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है, कई बार हम सेल्फी के कारण लेट हो जाते हैं.


उन्होंने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से यह विचार किया गया है. हमारे यहं मंडल कार्यकारिणी है, जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेंगा,  वह 100 रुपय का शुल्क कोषा अध्यक्ष के पास जमा करेगा. ताकि वह राशि संगठन के ही काम में आएंगी. अपने खंडवा प्रवास के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने सेल्फी को लेकर यह तर्क दिया .


इरफान का कार्टून