फाइनेंस कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के आईपीओ को निवेशकों के लिए आज अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस प्रक्रिया के जरिए रेलवे धन जुटाना चाह रही है. आईआरएफसी के इस आईपीओ को 3.49 गुना लोगों ने  सब्सक्राइब किया. आईआरएफसी ने इस आईपीओ के लिए के लिए 124 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए थे जबकि कंपनी ने बताया कि उसे 435 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं. कंपनी को मिली रिस्पॉन्स के बाद निवेशकों की नजर इस पर है कि किसे शेयर अलॉट होता है.


IRFC के आईपीओ के बारे में जानकारी चाहिए कि आपको अलॉटमेंट हुआ है या नहीं तो इसके लिए आप रजिस्ट्रार और बीएसई की वेबसाइट दोनों जगहों पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आईआरएफसी की योजना है कि बाजार से करीब 4600 करोड़ रुपये जुटाई जाए.


कंपनी की ओर से आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया था. एक्सपर्ट भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव राय बना रहे हैं. रेलवे के कर्मचारियों ने इसे 43.73 गुना सब्सक्राइब किया है.


कैसे चेक करें स्टेटस


विकल्प 1: BSE की वेबसाइट पर जाएं-


सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं.


BSE की वेबसाइट पर इक्विटी बॉक्स चेक करें


ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम < Indian Railway Finance Corporation > डालें


बॉक्स खुलते ही अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करें


अपने PAN नंबर की जानकारी भरें


अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.


विकल्प 2: रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर

आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार ASBA की वेबसाइट पर जाना होगा.

वेबसाइट पर Indian Railway Finance Corporation के आईपीओ को सेलेक्ट करें.

एप्लीकेशन टाइप में ASBA या NON-ASBA सेलेक्ट करें और एप्लीकेशन नंबर डालें.

अगर DPID या Client ID डाल रहे हैं तो डिपोजडिटरी में NSDL या CDSL सेलेक्ट करें और DPID या Client ID एंटर करें.

अगर PAN सेलेक्ट कर रहे हैं तो पैन नंबर डालकर सेलेक्ट करें.

ऐसा करने पर अगर शेयर अलॉट होगा तो स्टेटस दिख जाएगा.

सिक्किम बॉर्डर पर झड़प में 20 चीनी सैनिक जख्मी, भारतीय सैनिकों ने नाकुला से खदेड़ा

बंगाल पर सियासी घमासान जारी: सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, ममता को दी नसीहत