1. हिंदी सिनेमा के लाजवाब अभिनेताओं की फेहरिस्त में सबसे आगे खड़े नज़र आने वाले इरफान खान नहीं रहे. उन्होंने 54 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार सुबह करीब 11 बजे आखिरी सांस ली. इरफान खान को मुंबई के वर्सोवा में मौजूद कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मौके पर चुनिंदा लोग ही उनके आखिरी सफर में उनके साथ रह सके. इरफान के सालों पुराने दोस्त तिग्मांशु धूलिया ने उनके जनाज़े को कंधा दिया. https://bit.ly/3cTsq8A



2. लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग जगह पर फंसे छात्र, मजदूर, टूरिस्ट और श्रद्धालु अब अपने घर वापस लौट पाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदशों को नया आदेश जारी किया है. इसके तहत घर ले जाए जाने से पहले लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. एक जगह से दूसरे जगह ले जाए जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना होगा और जब लोग अपने-अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा. https://bit.ly/2y9ujiV

3. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1813 नए मामले आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या 31787 हो गई है. इनमें से 1008 लोगों की मौत हुई है और 7797 मरीज ठीक हुए हैं. https://bit.ly/2Yetj7E

4. कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में लगाए गए कर्फ्यू को दो हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फैसले का एलान किया. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में सुबह सात बजे से सुबह ग्यारह बजे तक चार घंटे के लिए ढील दी जाएगी. https://bit.ly/2zH8uHX

5. केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य बना दिया है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए तुरंत एप डाउनलोड करना अनिवार्य बनाया गया है. इनमें वो कर्मचारी भी शामिल हैं जो कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. https://bit.ly/3bOiZXT

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.