ABP Survey: देश में लोकसभा का चुनाव 2024 में होना है. जिसमें अभी वक्त है. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले देश के 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव है. इन सबके बीच जनसंख्या नियंत्रण बनाने कानून बनाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. अभी कुछ दिन पहले आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) को लेकर एक बयान दिया था, जिसके लेकर कुछ नेता राजनीति कर रहे हैं. ऐसे सियासी माहौल में ABP न्यूज़ हर हफ्ते देश का मूड दिखा रहा है. आज का ये त्वरित सर्वे बुधवार से लेकर शुक्रवार तक किया गया है. इस बार लोगों से पूछा गया कि क्या संघ प्रमुख के जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी (Owaisi) राजनीति कर रहे हैं? इस पर 67 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है. वहीं, 33 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जबाव दिया हैं.
क्या संघ प्रमुख के जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी राजनीति कर रहे हैं?
हां- 67%
नहीं- 33%
इस मुद्दे पर सी वोटर के सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. दरअसल, जनसंख्या नीति पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (6 अक्टूबर) को कहा कि जनसंख्या नियंत्रण की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि देश पहले ही प्रतिस्थापन दर हासिल कर चुका है.
हिंदुओं-मुसलमानों का डीएनए एक है तो असंतुलन कहां है?
ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा था, "अगर हिंदुओं और मुसलमानों का एक ही डीएनए है तो असंतुलन कहां है? जनसंख्या नियंत्रण की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने पहले ही प्रतिस्थापन दर हासिल कर ली है. चिंता एक बूढ़ी होती आबादी और बेरोजगार युवाओं को लेकर है जो बुजुर्गों की सहायता नहीं कर सकते. मुसलमानों की प्रजनन दर में सबसे तेज गिरावट आई है."
मोहन भागवत ने क्या कहा था, जानिए
बता दें कि मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत को व्यापक सोच के बाद जनसंख्या नीति (Population Control) तैयार करनी चाहिए और यह सभी समुदायों पर समान रूप से लागू होनी चाहिए. आरएसएस (RSS) प्रमुख ने कहा कि समुदाय आधारित जनसंख्या असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः
ABP C-Voter Survey: कांग्रेस का अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? सर्वे में लोगों ने दिया शॉकिंग रिएक्शन