नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब दिल्ली में कोविड-19 सामुदायिक स्तर पर फैला है या नहीं इसकी समीक्षा करने के लिए राज्य सरकार मंगलवार को बैठक करेगी. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी.


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,'' मंगलवार कोरोना वायरस की स्थिति के आंकलन के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि क्या कोरोना वायरस दिल्ली में समुदाय स्तर पर फैला हुआ है. अगर प्रतिभागी विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में सामुदायिक प्रसार है, तो संक्रमण से लड़ने की हमारी रणनीति बदलाव किया जाएगा. मैं बैठक में भाग लूंगा.''





CM केजरीवाल बीमार


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है. जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. अरविंद केजरीवाल की सारी मीटिंग्स भी कैंसिल कर दी गई हैं. कल उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. अधिकारियों ने बताया, ‘‘ रविवार को दोपहर बाद से ही उन्हें गले में खराश और बुखार की शिकायत महसूस हो रही थी. डाक्टरों की सलाह के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह कोविड -19 जांच कराएंगे.’’


अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार की सुबह कैबिनेट की एक बैठक में भाग लिया था और उसके बाद वह किसी बैठक में शामिल नहीं हुए . आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल को हल्के लक्षण हैं. उन्हें कोरोना है या नहीं ये कल टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा.