ABP Survey: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly polls) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. सियासी हलचल सूबे में पूरे शबाब पर है. साथ ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वैसे तो विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) में कई सारे मुद्दे हैं, जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है. सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी अपने कामों को गिना रही है. साथ ही विपक्ष पर आरोप लगा रही है. वहीं, इन सबके बीच एबीपी न्यूज ने जनता का मूड जानने की कोशिश की. एबीपी न्यूज ने सर्वे किया कि हिमाचल चुनाव में भ्रष्टाचार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है?. चलिए जानते हैं कि आखिर लोग इस बारे में क्या कहते हैं.
दरअसल, जब लोगों से पूछा गया कि हिमाचल चुनाव में भ्रष्टाचार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है? 63 प्रतिशत लोगों कहा कि हां हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है?. वहीं, 37 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
हिमाचल चुनाव में भ्रष्टाचार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है?
1. हां- 63%
2. नहीं- 37%
12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर आएंगे नतीजे
इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly polls) के लिए एक को छोड़कर सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहाड़ी राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होनी है और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.
यह भी पढ़ेंः