नई दिल्ली: इन चर्चाओं के बीच कि दिल्ली पुलिस भी उत्तर प्रदेश जैसा एंटी रोमियो दस्ता शुरू करने पर विचार कर रही है, पुलिस बल ने इन अटकलों को खारिज किया है. ऐसी खबरें थीं कि दिल्ली पुलिस ऐसे क्षेत्रों में गश्त के लिए महिला दस्ते लगाने पर विचार रही है जो महिला स्कूटर चालकों के लिए अनुकूल नहीं हैं.

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने फिलहाल उत्तर प्रदेश जैसी किसी पहल से इनकार किया.

विशेष पुलिस आयुक्त  एवं दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘फिलहाल ऐसे दस्ते का कोई प्रस्ताव नहीं है. दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा एवं पीछा करने के मुद्दे पर संवेदनशील है.’’