नई दिल्ली: लॉकडाउन शुरू होने के बाद कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें दिल्ली में हमेशा मैली दिखने वाली यमुना नदी का पानी बिल्कुल साफ़ और स्वच्छ दिखाया गया था. क्या लॉक डाउन के दौरान पर्यावरण ज़्यादा शुद्ध और स्वच्छ हो गया है? क्या इसका असर इतना हो गया है कि गंगा के पानी की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आ गया है? क्या हमेशा दिल्ली में मैली दिखने वाली यमुना तक का पानी पहले से स्वच्छ हो गया है?


ये सारे सवाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं और इसलिए अब मोदी सरकार ने इन नदियों के पानी की गुणवत्ता की जांच करवाने का फ़ैसला किया है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एबीपी न्यूज़ से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "लॉकडाउन के चलते नदियों में प्रदूषण को लेकर आए परिवर्तन का हम अध्ययन कर रहे हैं."


गंगा बेसिन के अन्य नदियों के नमूने भी लिए जा रहे


पहले चरण में गंगा और यमुना नदी के अलावा गंगा बेसिन राज्यों की अन्य नदियों के पानी की भी जांच की जा रही है. इसके लिए पानी के नमूने लेने का काम शुरू हो चुका है  गंगा बेसिन में 11 राज्य आते हैं. जिनमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश शामिल हैं. पानी के नमूने लेने का काम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मिलकर कर रहा है. जांच के ज़रिए पानी मे केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (COD) और अमोनियम नाइट्रेट की मात्रा मापी जाएगी. जांच का परिणाम अगले 10 - 15 दिनों में आने की संभावना है.


उद्योगों का प्रदूषण कम हुआ है


सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते बन्द पड़े कल कारखानों के चलते उससे निकलने वाला कचरा नदियों में कम जा रहा है लेकिन नगरों और महानगरों के सीवेज का गंदा पानी अभी भी गंगा और यमुना जैसी नदियों में जाना जारी है. उत्तर प्रदेश , बिहार और बंगाल जैसे राज्यों में गंगा में जाने वाला 80 फ़ीसदी गन्दा पानी सीवेज से ही जाता है.


गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उद्योगों से होने वाले जल प्रदूषण और वर्तमान हालात का अध्ययन किया जा रहा है . शेखावत ने ये माना कि लॉक डाउन के दौरान यमुना का पानी भी साफ हुआ है लेकिन कहा कि इसका एकमात्र कारण उद्योगों का बंद होना नहीं है. उनके मुताबिक़ पिछले दिनों बरसात का पानी भी यमुना में आया है, जिससे नदी साफ हुई है.


Coronavirus: 14 मई तक देश में चरणबद्ध तरीके से हटेगा लॉकडाउन- सूत्र