HMPV Spreading In China:  चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस तेजी से फैल रहा है. यह वायरस खास तौर से बच्चों में देखा जा रहा है. कोरोना की बाद से ही किसी भी वायरस को लेकर लोगों में चिंता जरूर होती है और चीन में फिर एक बार एक नए वायरस के तेजी से फैलने की खबर से लोगों ने बहुत सारे सवाल भी खड़े किये हैं. भारत में आखिर इस वायरस को लेकर क्या स्थिति है और क्या यह वायरस भारत में भी फैल सकता है? इस पर डीजीएचएस ने तस्वीर साफ कर दी है. 


शुक्रवार (3 जनवरी, 2025) को चाइना मेमेटान्यूमोवायरस आउटब्रेक पर डायरेक्टर जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) डॉक्टर अतुल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया, "चाइना में मेटान्यूमोवायरस का आउटब्रेक है और सीरियस है, लेकिन हमें ऐसा नहीं लगता कि क्योंकि यहां मेटान्यूमोवायरस एक नार्मल रेस्पिरेटरी वायरस है, जो ज़ुकाम जैसी बीमारी करता है या कुछ लोगों में फ्लू जैसे सिंप्टोम्स हो सकते हैं, खास तौर से ज़्यादा बुजुर्गों और 1 साल से कम वाले बच्चो में, लेकिन यह ऐसी कोई सीरियस बीमारी नहीं है, जिससे बहुत चिंता करने की जरूरत है. सर्दी के दिनों में रेस्पिरेटरी वायरस इन्फेक्शन होते हैं. हमारे अस्पताल और इंस्टीट्यूशंस इसको हैंडल करने के लिए तैयार हैं. बेड्स और ऑक्सीजन की अवैलबलिटी है. इसमें स्पेसिफिक कोई दवाइयां नहीं चाहिए होती हैं क्योंकि इसके अगेंस्ट कोई स्पेसिफिक एंटीवायरल ड्रग नहीं है." 


देश को चिंता करने की ज़रूरत नहीं


DGHS ने यह भी साफ कर दिया है कि भारत मे सर्दियों में रेस्पिरेटरी डिजीज के केसेस बढ़ जाते हैं, लेकिन हर चीज पर नजर रखी जा रही है और फिलहाल डेटा के हिसाब से अभी तक कोई बहुत ज्यादा केसेस नहीं आ रहे हैं, नार्मल बढ़त जो सर्दियों में होती है वही है. अभी कुछ भी सीरियस नहीं है इसलिए देश को चिंता करने की जरूरत नहीं है. 


चाइना में क्या है इस वायरस से स्थिति


चीन से आ रही बहुत सी रिपोर्ट्स के मुताबिक एचएमपीवी वायरस बहुत तेजी से वहां फैल रहा है, जिसकी वजह से वहां अस्पतालों में भी लोगों को काफी समस्या हो रही है. कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस वायरस में सिंप्टोम्स कोविड-19 जैसे ही हैं.


यह भी पढ़ें- भैंस का मालिक कौन? दो राज्यों में मचा घमासान, पता लगाने के लिए DNA टेस्ट की मांग