क्या संसद में नोट लेकर जाना मना है? जानें क्या कहते हैं नियम
Rules of Parliament: कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की राज्यसभा सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिली है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Rules of Parliament: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को उच्च सदन में बताया कि बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम को नियमित जांच के दौरान कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली.
उन्होंने बताया कि सीट संख्या 222 के पास मिली नोटों की गड्डी पर आज (6 दिसंबर) सुबह तक जब किसी ने दावा नहीं किया तो उन्होंने सदन की परिपाटी का पालन करते हुए इसकी जांच सुनिश्चित की. आइये जानते हैं कि क्या संसद में धनराशि लेकर जा सकते हैं?
जानें क्या कहते हैं नियम
धनराशि को लेकर कोई स्पष्ट प्रतिबंध नहीं है, लेकिन सदन में अंदर इसके प्रदर्शन या उपयोग पर प्रतिबंध हैं. इसके अलावा नोटों की गड्डी किसी भी हालत में लेकर नहीं जा सकते हैं. 2008 का 'नोट फॉर वोट' मामले में कुछ सांसदों ने लोकसभा के भीतर नोटों का प्रदर्शन किया था. इसे बाद में संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला माना गया. इसके बाद से संसद में बड़ी धनराशि लेकर आने पर रोक लग गई. इसे लेकर कड़े नियम बनाए गए. सांसदों को अपने पर्स में पैसे रखने से रोकने के लिए कोई औपचारिक नियम नहीं है.
जानें क्या ले जा सकते हैं सदन में
नियम के अनुसार, सदन में सांसदों को वही चीजें ले जाने की अनुमति होती है जो उनके विधायी और कार्यकारी कर्तव्यों के लिए जरूरी होती हैं. इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज, विधायी कार्य से संबंधित दस्तावेज, नोट्स, रिपोर्ट, बिल, बहस में भाग लेने के लिए तैयार किए गए भाषण या अन्य संदर्भ सामग्री शामिल हैं. वहीं, कुछ मामलों में विशेष अनुमति के साथ सीमित उपयोग के लिए मोबाइल फोन, टैबलेट, या लैपटॉप भी ले जाता सकता है.
अभिषेक सिंघवी ने बताया हास्यास्पद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने राज्यसभा में उनकी सीट से 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने की बात पर शुक्रवार को हैरानी जताई और कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है. उन्होंने कहा, "मैं तो अचंभित हूं, मैं ने ऐसा कभी सुना नहीं. मैं बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में गया था और एक बजे कार्यवाही स्थगित हो गई. फिर मैंने कैंटीन में अयोध्या रामी रेड्डी (राज्यसभा सदस्य) के साथ दोपहर का भोजन किया और फिर डेढ़ बजे से संसद भवन से रवाना हो गया.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
