नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाए जाने की मांग उठने लगी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने आज ऐसी ही एक याचिका पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से राजधानी में लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की. लेकिन हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. साथ ही हाईकोर्ट ने पूछा "क्या लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है?".
वहीं अभी सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार सहित 4 राज्यों को कोरोना केस में इजाफे को लेकर फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात जैसे स्थानों पर कोविड-19 संबंधी हालात बदतर हो गए हैं. कोर्ट ने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और असम सरकार से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है.
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा मौतें
राजधानी में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन यहां 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 6,746 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण से 121 और लोगों की मौत के बाद राजधानी में मृतक संख्या 8,391 पहुंच गयी. एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा 131 है.
दिल्ली में अब तक एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले 11 नवंबर को सामने आए थे जब 8,593 संक्रमितों का पता चला था. उस दिन 85 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी थी. रविवार को संक्रमण से मौत के 121 मामले दर्ज किए गए. पिछले 11 दिन में पांचवीं बार एक दिन में मौत के मामलों की संख्या 100 से अधिक है.
ये भी पढ़ें-