नई दिल्ली: 2019 की जंग जीतने को लेकर कांग्रेस का अब पूरा जोर गठबंधन पर है. CWC की बैठक में इसपर खासा जोर दिया गया. कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के बाद जब पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी इसे लेकर हामी भरी. समाचार एजेंसी एएनआई के सवाल के जवाब में राहुल गांधी का सीधा जवाब था- हम पार्टी में एक कमेटी का गठन कर रहे हैं जो गठबंधन करने का काम करेगी.


CWC की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने राज्य दर राज्य जरूरत के हिसाब से गठबंधन करने को लेकर फैसले का अधिकार सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी को दिया है.


इसके साथ ही सुरजेवाला ने साफ कहा कि जब भी घटक दलों से बातचीत होगी, कुछ लेना-देना होगा. आपको बता दें कि CWC की बैठक पी चिंदबरम ने कहा है कि पार्टी को बड़ा गठबंधन करना चाहिए. इसी तरह सोनिया गांधी ने समान विचार वालों को एक साथ आने का आह्वान किया.


CWC की बैठक में कांग्रेस ने पेश किया 2019 में 300 सीटें हथियाने का फॉर्मूला


चिंदबरम ने प्रेजेंटेशन देकर कहा कि पार्टी 12 राज्यों में अपने दम पर 150 सीटें जीत सकती है और अगर गठबंधन के साथ चुनाव में जाती है तो यूपीए 300 सीटें जीत सकता है. चिदम्बरम के अलावा कई और नेताओं ने भी गठबंधन की अहमियत पर जोर दिया लेकिन कहा कि उसके केंद्र में कांग्रेस हो और चेहरा राहुल गांधी हों.


CWC: विशेष न्यौते के बावजूद नहीं पहुंचे दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी जैसे पुराने दिग्गज


सचिन पायलट, शक्ति सिंह गोहिल, रमेश चेन्निथला जैसे कुछ नेताओं ने बैठक में कहा कि हमें रणनीतिक गठबंधन बनाना चाहिए. साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि गठबंधन के केंद्र में कांग्रेस हो, हम सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरें और हमारे नेता राहुल गांधी गठबंधन का चेहरा हों.