Lok Sabha Elections 2024: क्या इंडिया गठबंधन से पूरी तरह अलग हो रही हैं ममता बनर्जी? बंगाल के बाद इस राज्य में उम्मीदवार उतारेगी TMC
Assam TMC: बीजेपी के विजयरथ को रोकने के मकसद से बने इंडिया गठबंधन में टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बनती नहीं दिख रही है.
Assam TMC: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) इस महीने के अंत तक सकता है. हालांकि राजनीतिक दल इससे पहले ही चुनावी मोड में चल गए हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच तालमेल बैठता नहीं दिख रहा. पश्चिम बंगाल के बाद पार्टी असम में भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है.
असम तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख रिपुन बोरा ने बुधवार (06 मार्च) को कहा कि असम में इंडिया गठबंधन के साथ सीट-बंटवारे की संभावना कम है और पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में ऐसी खबरें आई थीं कि टीएमसी की नजर असम की 14 लोकसभा सीटों में से चार- धुबरी, लखीमपुर, कोकराझार और करीमगंज पर है.
कांग्रेस की बैठक में तय होंगे उम्मीदवार
उधर, चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर फैसला करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक गुरुवार (07 मार्च) को हो रही है. वहीं, साल 2022 में कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हुए रिपुन बोरा ने कहा, “हमारी पार्टी अभी भी ये देखने के लिए इंतजार करेगी कि क्या सीट बंटवारे की बात बन सकती है, लेकिन इसकी संभावना कम ही है.”
क्या कहा रिपुन बोरा ने?
इंडियन एक्सप्रेस के बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग नहीं हुई तो असम में भी नहीं होगी. हम सुन रहे हैं कि असम कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा 8 मार्च को करने जा रही है, लेकिन सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए हमारी कोई बैठक नहीं हुई है. चूकि इसकी संभवना भी कम लग रही है और इसीलिए हम अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अब इंतजार का समय खत्म हो गया है, बहुत देर हो चुकी है.”
पिछले महीने डेरेक ने भी कर दी थी स्थिति साफ
इसके अलावा, फरवरी के आखिरी सप्ताह में टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा था कि उनकी पार्टी चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि बंगाल की 42, असम की कुछ सीटें और मेघालय की एक सीट पर चुनाव लड़ने के पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हो जाएगा इतना बुरा हाल, जितना इतिहास में कभी नहीं हुआ, नए सर्वे ने दी बैड न्यूज