Asaduddin Owaisi on Mosques: हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वे लोग (मुसलमान) एक मस्जिद खो चुके हैं लेकिन वे अब दूसरी मस्जिद नहीं गंवाएंगे. सोमवार (26 फरवरी, 2024) को उन्होंने यह बात एक्स हैंडल के जरिए कही. 1 मिनट 31 सेकेंड्स का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- मस्जिद तुम्हारे बाप की जायदाद है? एक मस्जिद खो दी है. अब और कोई मस्जिद नहीं खोएंगे. इंशाअल्लाह.
असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा- तुम अपने घरों का सौदा कर लो लेकिन मस्जिद अल्लाह का घर है. इस पर कोई सौदा नहीं हो सकता है.
UCC पर उठाए सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने इसके अलावा समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ऐसे लोगों को तैयार कर रहे हैं जिन्हें शरीयत नहीं मालूम. ओवैसी बोले, "वे (बीजेपी) हमसे शरियत को छीनना चाहते हैं.
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा पर निशाना साधते हुए वह आगे बोले- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा तेलंगाना और हैदराबाद का दौरा कर रहे हैं. उन्हें पहले अपने राज्य का हाल ठीक करना चाहिए.
'UCC का फुल फॉर्म नहीं मालूम'
एआईएमआईएम चीफ के मुताबिक, "जो लोग यूसीसी लागू करने की बात करते हैं, उन्हें उसका फुल फॉर्म भी नहीं पता है. हर राज्य कानून (अपना) ला रहा है तो यूसीसी की क्या जरूरत है?" वैसे, असदुद्दीन ओवैसी पहले भी यूसीसी को लेकर हमलावर रुख अपनाते दिखे हैं, जबकि उतराखंड के बाद असम सरकार ने भी यूसीसी लागू करने की तरफ कदम बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें:India Hate Lab Report: 1 साल में 62% बढ़ी मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच, 75% घटनाएं BJP शासित सूबों से