नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा पर चर्चा के दौरान देश के लाखों छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब दिए और उन्हें बोर्ड परीक्षा के दौरान टेंशन नहीं लेने का मंत्र दिया. लेकिन इस चर्चा के दौरान एक छात्र ने पीएम मोदी के अगले बड़े इम्तिहान को लेकर ही उनसे सवाल कर डाला. छात्रा ने पूछा कि क्या आप 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए नर्वस हैं?
छात्र के इस सवाल पर मोदी ने छात्र को पत्रकारिता की पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि जो देश के लिए किया है उसका रिजल्ट मिलने का विश्वास है.
छात्रों को टेंशन नहीं लेने की सलाह देते हुए मोदी ने कहा- 'पढ़ाई के वक्त जो अच्छा लगे उसे करें'
क्या था सवाल?
दिल्ली के जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र गिरीश सिंह ने सवाल पूछा, महोदय मुझे लगता है कि अगले साल हम दोनों की ही परीक्षा है. क्योंकि हमारी 12वीं की परीक्षा और आपके लोकसभा का चुनाव. तो क्या आपकी इसपर पूरी तैयारी है. या आप थोड़े से नर्वस हैं.
ABP न्यूज़ हिंदी जैसे ही गिरीश सिंह ने सवाल किया, स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. सब लोग पीएम मोदी के जवाब का बड़ी बेसब्री से इंतजार करने लगे.
गिरीश सिंह के सवाल पर पीएम मोदी ने भी खूब मजेदार ढ़ंग से जवाब दिए और कहा कि ऐसे लपेट करके सवाल पूछने की आदत पत्रकारों की होती है. मोदी ने गिरीश को पत्रकारिता की पढ़ाई की सलाह भी दे डाली.
सवाल के मुद्दे पर आते हुए पीएम ने कहा कि आप अपना काम करते रहिए, नतीजे बाई प्रोडक्ट होना चाहिए. आपने जो काम किया है रिजल्ट आएगा.
मोदी आगे कहते हैं, “राजनीति में मैं भी इसी सिद्धांत पर चलता हूं. मेरे पास जो ऊर्जा, सामर्थ्य है. समय का पल पल और शरीर का कण कण, 1.25 करोड़ जनता के लिए खपाता रहूं. चुनाव आएंगे, जाएंगे. ये सब बाई प्रोडक्ट हैं.” आपको बता दें कि पीएम मोदी ने छह लाख स्कूलों के 10 करोड़ छात्रों से परीक्षा पर चर्चा की.