Sachin Pilot On Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के लगाए आरोपों का सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अब से कुछ देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेस कर जवाब दिया है. सचिन पायलट ने जिस तीखे अंदाज में अपनी बात रखी उससे उनका कांग्रेस पार्टी से बागवत करने का तेवर दिखा. जिसके बाद अब सवाल ये उठ गया है कि क्या सचिन पायलट कांग्रेस से बगावत करने वाले हैं?


सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं अब न अम्मीद हो चुका हूं, संघर्ष यात्रा निकालूंगा. मैं लोगों के बीच जाकर अपनी आवाज़ उठाऊंगा. सचिन ने इस दौरान 5 दिन की यात्रा निकालने का ऐलान किया. सचिन पायलट ने कहा, मैं 11 मई अजमेर से जयपुर की पदयात्रा निकालूंगा. सही निर्णय तब लिए जाएंगे जब जनता का पूरा साथ होगा.


इन्हें केवल पैसा दिखता है- सचिन पायलट


सचिन पायलट बोले, मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना. मुझे गद्दार, निकम्मा कहा गया. विधायकों पर पैसे लेने का आरोप लगाया. ये आरोप उन्होंने लगाया जिन्होंने जिंदगी भर केवल पैसों की राजनीति की है. इन्हें केवल पैसा-पैसा ही दिखता है. इस दौरान सचिन पायलट ने अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के गठजोड़ की भी बात कह दी है. 



अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के बीच गठजोड़


सचिन पायलट ने कहा, अशोक गहलोत के भाषण को सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं. एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम बीजेपी कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी. आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए.


यह भी पढ़ें.


Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ हत्याकांड की SIT जांच में फंसा पेंच, इस वजह से अभी तक नहीं दाखिल हुई चार्जशीट