CBSE Board Exam: कोरोना वायरस महामारी के दौरान अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ है तो वह छात्र हैं. ज्यादातर समय तक स्कूलों के बंद होने के कारण उन्हें लंबे समय तक ऑनलाइन क्लास तो वहीं परिक्षाओं के होने या फिर नहीं होने के लेकर उन्हें काफी परेशानी का सामना करते देखा गया. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 4 मई 2022 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने जा रहा है.


फिलहाल यह नोटिफिकेशन एक अफवाह के सिवाय कुछ और नहीं है. इसका खुलासा पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से किया गया है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया माध्यमों फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा CBSE का वह नोटिफिकेशन जो आगामी 4 मई 2022 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के होने दावा कर रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है.






फिलहाल पीआईबी फैक्ट चेक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे CBSE की नोटिफिकेशन के स्क्रीनशॉट को भी देख सकते हैं. जिसे शेयर करते हुए पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा कैप्शन में बताया गया है कि 'सीबीएसई के नाम से जारी एक नोटिफिकेशन में दावा किया गया है कि दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2022 से शुरू होंगी. फिलहाल यह दावा फर्जी है.  CBSE ने इस प्रकार की कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की है.'


UP Election: बुलंदशहर में अखिलेश पर बरसे सीएम योगी, कहा- जनता ने वैक्सीन लगवाकर विरोधियों को तमाचा मारा


बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी और गलत खबरों का प्रसार कर कई प्रकार की धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे बचाने के लिए पीआईबी इसकी पड़ताल सरकारी स्तर पर करके फैक्ट चेक करता है और इसकी जानकारी आम जनता को देता है. फिलहाल अगर आपको कभी किसी सरकारी नीति या फिर किसी योजना के बारे में फर्जी होने का शक हो, तो इसके बारे में सही जानकारी पाने के लिए आप इसकी जानकारी PIB Fact Check पर दी जा सकती है. जिसके लिए socialmedia@pib.gov.in पर ईमेल कर इसकी जानकारी दी जा सकती है.



UP Election: ‘मैं 17 साल की थी तब से BJP से जुड़ी’, पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर स्वाति सिंह ने और क्या-क्या कहा