कोरोना संक्रमण की वजह से भारतीय रेलवे की रफ्तार भी थम गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे ट्रेने पटरी पर लौट रही हैं और लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रही हैं. हालांकि अब भी सीमित संख्या में ही ट्रेनें चलाई जा रही हैं और इस वजह से रेलवे की आय पर भी प्रभाव पड़ा है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ खबरें वायरल हो रही हैं मसलन रेलवे अपनी आय को बढ़ाने के लिए अब रात में चलने वाली ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी करने वाला है. वहीं इन भ्रामक खबरों को लेकर रेलवे ने भी बयान जारी किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं भ्रामक खबरें
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ खबरें वायरल हो रही हैं जैसे कि भारतीय रेलवे यात्रियों से अब 10 फीसदी अधिक किराया वूसलने की तैयारी कर रहा है. ऐसा रेलवे की आय बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही ये खबर भी खूब वायरल हो रही है कि रेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेल मंत्रालय को रात में चलने वाली ट्रेनों के किराये में इजाफा करने संबंधित सुझाव भेजा है जिस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में होली पर चलने वाली ट्रेनों का किराया महंगा किया जा सकता है. लेकिन रेल मंत्रालय ने इन सारी भ्रामक खबरों को लेकर अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीआईबी फैक्ट चेक को शेयर किया है.
ये है सच
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय द्वारा लिखा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, “जो यात्री नींद लेकर सफर करना चाहते हैं रेलवे उनके ज्यादा किराया वसूलने की तैयारी में है. ये दावा पूरी तरह से भ्रामक है और रेलवे बोर्ड को दिया गया एक सुझाव था. रेल मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. इसलिए इस प्रकार की रिपोर्ट पूरी तरह से फेक हैं.”
यानी रेलवे ने ये साफ कर दिया है कि यात्री सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर ध्यान न दें. क्योंकि रेलवे ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें
निजीकरण के खिलाफ बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल