'माधवी पुरी बुच को बचाने वालों में क्या पीएम शामिल हैं?' कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लगाया बड़ा आरोप
Congress on SEBI chief: सेबी प्रमुख माधबी बुच के खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
!['माधवी पुरी बुच को बचाने वालों में क्या पीएम शामिल हैं?' कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लगाया बड़ा आरोप 'Is the PM among those who saved Madhavi Puri Butch?' Congress leader pawan khera made a big allegation 'माधवी पुरी बुच को बचाने वालों में क्या पीएम शामिल हैं?' कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लगाया बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/29/e6964890b178b5e3920f9854e90d7c231730192933212425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress on SEBI chief: सेबी प्रमुख माधबी बुच के खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि मौजूदा सरकार अब न केवल एकाधिकार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि सक्रिय रूप से देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित कर रही है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनके साथ कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भी हैं. वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अब PM मोदी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पवन खेड़ा ने उठाए ये सवाल
इस मामले पर पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा, "सबूत होने के बावजूद समझ नहीं आ रहा कि सरकार एक व्यक्ति/सेबी प्रमुख को क्यों बचा रही है? कहीं ऐसा तो नहीं है कि सेबी प्रमुख ने कहा कि वो अकेले नहीं डूबेंगी या उनके पास भी कई चीजें हैं."
उन्होंने आगे कहा कि कौन बचा रहा सेबी चीफ को? क्या वो पीएम हैं या उनके पीछे कोई और जो उन्हें निर्देश देता है कि बुच को यहां रखो, इसको वहां और उसको वहां? ICICI ने 16.8 करोड़ रुपये क्यों दिए?
राहुल गांधी ने कही ये बात
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था, "संस्थागत पतन ने अब भाई-भतीजावाद के अधिक खतरनाक रूप 'अडानी बचाओ' को जन्म दे दिया है. सरकार अब केवल एकाधिकार को प्रोत्साहित नहीं कर रहा है, बल्कि यह सक्रिय रूप से देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित कर रहा है." उन्होंने कहा कि माधबी बुच घोटाला, शुरूआती अनुमान से कहीं अधिक गहरा है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वो अडानी के हितों रक्षा के लिए व्यवस्था में हेर-फेर कर रही हों.
उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों को आम भारतीयों और उनके निवेश की सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है, उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया है और वे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)