Liberation Tigers of Tamil Eelam (LTTE): क्या एक बार फिर श्रीलंका के आतंकवादी संगठन एलटीटीई को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है? खुफिया एजेंसियों के समक्ष यह सवाल इसलिए उठा है क्योंकि पाकिस्तान के जरिए भारत के केरल तट पर आने वाली 300 किलोग्राम हेरोइन और अवैध शस्त्रों के मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने सतकुनम नाम के एक श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया है जो आतंकवादी संगठन एलटीटीई की खुफिया शाखा का पूर्व सदस्य बताया गया है. यह भी आरोप है कि इस श्रीलंकाई शख्स ने एलटीटीई को पुनर्जीवित करने के लिए भारत में अनेक लोगों के साथ बैठक की थी.


एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि इसी साल केरल के मिनीकोय तट पर भारतीय तटरक्षक बल ने मछली पकड़ने वाले एक जहाज की तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान 300 किलोग्राम हेरोइन, 5 ak-47 राइफल और  9 एमएम के हजार राउंड भी बरामद किए गए. शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि यह हथियार और मादक पदार्थ पाकिस्तान से होते हुए भारत पहुंचे थे और इस पूरे प्रकरण में 6 श्रीलंकाई नागरिकों की भी अहम भूमिका थी. शुरुआती दौर में इस मामले में केरल पुलिस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी जांच की थी और बाद में यह मामला जांच के लिए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दिया गया था.


कई बैठकें की


एनआईए ने इस मामले में मई 2021 में अपनी जांच शुरू की और इस जांच के दौरान पता चला कि कुछ श्रीलंकाई लोगों ने भारत में श्रीलंका के आतंकवादी संगठन एलटीटीई से सहानुभूति रखने वालों के साथ अनेक बैठकें की हैं. इसी जांच के दौरान श्रीलंकाई नागरिक सतकुनम का नाम सामने आया. जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि आरोपी तमिलनाडु के चेन्नई के पास के इलाके में रह रहा था. सूचना के आधार पर एनआईए ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लिया. एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक अभी तक की शुरुआती पूछताछ और जांच के दौरान पता चला है कि सतकुनम भी उन लोगों में शामिल था जो श्रीलंका के आतंकवादी संगठन एलटीटीई को पुनर्जीवित करने की कोशिशों में है और उसने भी ऐसी कई बैठकों में भाग लिया था.


साथ ही यह भी पता चला कि आरोपी इस आतंकवादी संस्था की खुफिया शाखा का पूर्व सदस्य भी रह चुका है. अब एनआईए जानना चाहती है कि हेरोइन और जो शस्त्र केरल तट पर पकड़े गए उनका पाकिस्तान से क्या संबंध था? और कहीं उसके तार अफगानिस्तान से तो नहीं जुड़े हुए थे. ध्यान रहे कि पिछले महीने भी ऐसा ही एक बड़ा कंटेनर गुजरात में पकड़ा गया है जिसे अफगानिस्तान-पाकिस्तान से ईरान होते हुए भारत भेजा गया था. इस कंटेनर में भी सैकड़ों किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ था. फिलहाल एनआईए आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी. मामले की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें:
Jammu Kashmir News: पिता आतंकी हमले का बने शिकार, अब बेटी ने आतंकियों को ललकारा- हिम्मत है तो मेरे सामने आओ
Srinagar: कश्मीर में पिछले 4 दिनों में गोलियों का शिकार बने 5 नागरिक, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी