'...तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा', यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह
WFI President On Wrestler Allegation: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर पहलवानों ने जो आरोप लगाए उन पर बृजभूषण शरण सिंह की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने भी अपनी तरफ से बात रखी है.
!['...तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा', यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह Is there any person in front who can say that the Federation harassed any athlete says Brij Bhushan Singh On Allegations '...तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा', यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/f452f97285361863763788fd21988f1a1674049465179124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brij Bhushan Singh On Allegations: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले पर अब बृजभूषण शरण सिंह की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा है कि क्या कोई ऐसा है जो सामने से आकर कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया है.
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि जैसे मुझे पता चला धरना दिया है, आरोप क्या है मुझे नहीं पता था पर मैं तुरंत फ्लाइट का टिकट लेकर आया. सबसे बड़ा आरोप जो विनेश ने लगाया है, क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया? कोई तो होना चाहिए. क्या पिछले दस सालों से उन्हें फेडरेशन से कोई दिक्कत नहीं थी?
और क्या बोले बृजभूषण सिंह?
उन्होंने आगे कहा कि मुद्दे तब सामने आते हैं जब नए नियम और विनियम लाए जाते हैं. धरने पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं हुआ है. अगर हुआ है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें किसी बड़े आदमी का हाथ है, किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है. ये साजिश है.
Delhi | Is there any person in front who can say that the Federation harassed any athlete? : Brijbhushan Sharan Singh, President of Wrestling Federation of India & MP, on allegations of sexual harassment against him by wrestlers Vinesh Phogat & Sakshee Malikkh pic.twitter.com/aBYVWtAFbP
— ANI (@ANI) January 18, 2023
वीडियो वायरल के बाद विनेश के साथ बर्ताव पर
विनेश के साथ बर्ताव पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ओलंपिक में कंपनी के लोगो वाली पोशाक क्यों पहनी थी? उसके मैच हारने के बाद, मैंने केवल उसे प्रोत्साहित और प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि 97 प्रतिशत खिलाड़ी मेरे साथ हैं, चाहे तो वोट करा लीजिए. उन्होंने ये भी कहा कि यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है. जब मेरा ही नाम इसमें घसीटा गया है तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए तैयार हूं.
बृजभूषण सिंह की सफाई पर पहलवान
तो वहीं बृजभूषण सिंह की सफाई पर पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की भी प्रतिक्रिया आई. दोनों पहलवानों से हमारे संवाददाता जैनेंद्र कुमार ने बातचीत की तो विनेश फोगाट का कहना है कि हमारे आरोपों को वो अपने बचाव में झुठला रहे हैं. इसके अलावा साक्षी मलिक ने कहा कि हमारी बातें सच हैं, उनकी बातें झूठी. जांच होनी चाहिए. हम प्रधानमंत्री के पास जाकर अपनी कहानी बताएंगे.
क्या लगे आरोप?
विनेश फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल कैंप में फेडरेशन के खास कोच महिला खिलाडियों का यौन शोषण करते हैं. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. अध्यक्ष भी कई महिला खिलाड़ियों का शोषण कर चुके हैं. लखनऊ में कैंप लगाया जाता है ताकि अपने घर में शोषण कर सकें, हमारी निजी जिंदगी में दखल देते हैं.
बजरंग पुनिया के आरोप
बजरंग पुनिया ने कहा है कि कुश्ती को दलदल से बचाना चाहते हैं, खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक दो दिन पहले नियम बनाए जाते हैं जो खिलाड़ियों पर थोप दिए जाते हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष ही कोच और रेफरी की भूमिका निभाते हैं, बुरा व्यवहार करते हैं. इतना ही नहीं प्रायोजक टाटा मोटर्स से मदद नहीं मिलती, खिलाड़ी असहाय महसूस करते हैं और शिकायत करने पर उल्टा खिलाड़ियों पर कार्रवाई की जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)