Deltacron Variant Update: पूरे विश्व में ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना का नया वेरिएंट आ गया है. साइप्रस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने डेल्टा और ओमिक्रोन की जुगलबंदी से तैयार हुए इस वेरिएंट को `डेल्टाक्रोन` नाम दिया है. यूरोपीय देश साइप्रस में अब तक डेल्टाक्रोन के 25 मामले सामने आए हैं. ओमिक्रोन को कोरोना का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बताया जा रहा है, वहीं डेल्टा वेरिएंट की वजह से दुनियाभर में लाखों लोगों ने जान गंवा दी थी.


ऐसे में एक ऐसे वेरिएंट का पता चलना जो ओमिक्रोन और डेल्टा का मिक्स हो, लोगों के बीच डर बढ़ा रहा है. हालांकि देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर संजय राय का कहना है कि अभी इससे घबराने की जरूरत नहीं है.


संजय राय के मुताबिक ये RNA वायरस है. म्यूटेशन होते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जितने वायरस सर्कुलेट कर रहे हैं वो सब आपस में मिल जाएंगे. लैब कन्टेमिनेशन एक बड़ा कारण हो सकता है. लैब में हो सकता है मिक्स हो गया हो. डर का भी पैंडेमिक बनाया गया है. किसी भी देश या WHO ने इसकी पुष्टि नहीं की है.


ये भी पढ़ें- Mumbai Corona Cases: मुंबई वाले हो जाएं सावधान! कोरोना की स्थिति पर IIT के प्रोफेसर ने किया ये बड़ा दावा


किसी वायरस के दो वेरिएंट के मिक्स होने के सवाल पर डॉक्टर संजय राय का कहना है कि दो वेरिएंट के मिक्स होने की संभावना काफी कम होती है. संजय राय के मुताबिक ग्लोबल वेरिएंट ऑफ कंसर्न सिर्फ 5 हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सिर्फ पांच ही म्यूटेशन हुए हों, हजारों म्यूटेशन हो चुके हैं. हमारे देश में डेल्टा प्लस भी कंसर्न था, लेकिन पूरी दुनिया के लिए नहीं. ग्लोबल वेरिएंट ऑफ कंसर्न सिर्फ 5 हैं. सारे वेरिएंट पर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. मेरी जानकारी में WHO ने इस वेरिएंट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वेरिएंट ऑफ कंसर्न तो छोड़िए वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट भी इसे नहीं कहा गया है.


ये भी पढ़ें- ABP Opinion Poll: UP, पंजाब और उत्तराखंड से लेकर मणिपुर-गोवा तक, कहां कौन बना रहा है सरकार? एक क्लिक में जानें सबकुछ