नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू हो गई है. राजस्थान के उदयपुर में होने वाली इस प्री वेडिंग सेरेमनी में न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी मेहमान शामिल हो रहे हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिनटन की पत्नि हिलेरी क्लिंटन उदयपुर पहुंच गई हैं. हालांकि बिल के आने की अभी कोई जानकारी नहीं है. खबरों की माने तो वह 11 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना होंगी.



इससे पहले मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ बुधवार रात को ही उदयपुर पहुंच गए थे. बता दें कि 8 और 9 दिसंबर को होने वाली ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश-दुनिया की करीब 1800 हस्तियां शरीक होंगी. दोनों की शादी 12 दिसंबर को है.


वहीं खबरों के मुताबिक खास मेहमानों में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 या 9 दिसंबर को इस समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जॉन अब्राहम, जावेद जाफरी, विद्या बालन और सिद्धार्त रॉय कपूर, प्रियंका और निक जोनस भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.



इसके अलावा क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पत्नि अंजलि के साथ इस जश्न में शरीक होने उदयपुर पहुंचे हैं.



ईशा अंबानी की प्री सेरिमनी में शामिल होने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी सगरिता घाटगे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा भी पहुंचे हैं.





खबरों की माने तो शनिवार को ओबेरॉय के उदयविलास में समारोह होगा. दूसरे दिन सिटी पैलेस के मानक चौक में प्रोग्राम होगा. यहां लाइट और साउंड शो होगा. इसके बाद एक बड़ी पार्टी होगी. सिटी पैलेस को क्रिस्टल और शिमर थीम से सजाया जाएगा.