Sadhguru Brain Surgery: सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अचानक करानी पड़ी ब्रेन सर्जरी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Sadhguru Brain Surgery: ईशा फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि पिछले चार हफ्तों से सद्गुरु के सिर में तेज दर्द हो रहा था. वे उसे नजरअंदाज करते रहे, जिसके बाद ब्रेन सर्जरी करवानी पड़ी
Sadhguru Brain Surgery: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की अचानक ब्रेन सर्जरी कराई गई. सद्गुरु के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी गई कि डॉक्टर्स के अनुसार वे पिछले चार हफ्तों से उन्हें गंभीर सिरदर्द हो रही थी, जिसे सद्गुरु नजर अंदाज कर रहे थे. वे खुद को लगातार कार्यक्रमों में व्यस्त किए हुए थे. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनकी ब्रेन सर्जरी कराई गई.
सिर से होने लगा ब्लिडिंग
महाशिवरात्रि के समय भी सद्गुरु अपने कार्यक्रम में कुछ ज्यादा ही व्यस्त थे. 15 मार्च को एमआरआई से पता चला कि सद्गुरु के सिर में भारी ब्लिडिंग हो रहा था. 17 तारीख की सुबह, सद्गुरु को अस्पताल ले जाना पड़ा जहां पता चला कि उनके जानलेवा सूजन है. 17 मार्च को इमरजेंसी सर्जरी से गुजरने के बाद अब सद्गुरु रिकवर कर रहे हैं और तेजी से ठीक हो रहे हैं.
तेजी से ठीक हो रहे हैं सद्गुरु
अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी ने कहा, "सद्गुरु हमारी उम्मीदों से ज्यादा जल्दी ठीक हो रहे हैं. वह अब बेहद ठीक हैं. उनके सिर और शरीर के सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर सामान्य हैं और वे लगातार तेजी से रिकवरी कर रहे हैं."
View this post on Instagram
Neurologist Dr. Vinit Suri of @HospitalsApollo gives an update about Sadhguru’s recent Brain Surgery.
— Isha Foundation (@ishafoundation) March 20, 2024
A few days ago, Sadhguru underwent brain surgery after life-threatening bleeding in the brain. Sadhguru is recovering very well, and the team of doctors who performed the… pic.twitter.com/UpwfPtAN7p
ईशा फाउंडेशन की ओर से जारी बयान के अनुसार डॉ. विनीत सूरी के अनुसार सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि उनकी स्थिति में उम्मीदों से परे सुधार हो रहा है.