नई दिल्ली: पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पहचान आतंक की पनाहगाह के तौर पर कई बार हो चुकी है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से इस पहचान को और पुख्ता करने में लगा हुआ है. ताजा मामला मोस्ट वॉन्टेड आतेकी हाफिज सईद और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा है.
खुफियों एजेंसियों ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की सबसे बड़ी चाल का खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान हाफिज सईद के आतंकी संगठन पर बैन का सिर्फ दिखावा कर रहा है. सच्चाई ये कि हाफिज सईद और आईएसआई भारत में आतंक फैलाने का नया प्लान बनाया है.
सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने जम्मू कश्मीर मूवमेंट और रेस्क्यू रिलीफ एंड एजुकेशन फाउडेशन नाम के दो संगठन बनाए हैं. जम्मू कश्मीर मूवमेंट को जहां कश्मीर में आतंक की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं जम्मू कश्मीर मूवमेंट फलाह-ए-इंसानियत का काम सौंपा गया है.
आईएसआई ने सभी लश्कर और जमात उद दावा के आतंकियों से इस गुप से जुड़ने को कहा है. आईएसआई बदले नाम के जरिए भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को जारी रखना चाहती है. पाकिस्तान इस नापाक इस कोशिश के जरिए खुद को दुनिया की नजरों में पाक साफ दिखाना चाहता है.