असम: गोपालपारा में पेड़ों पर लहराए गए ISIS के झंडे, झंडों पर लिखा है- आईएस नॉर्थ ईस्ट
फिलहाल पुलिस ने झंडों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे अराजकत्वों का हाथ हो सकता है.
नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर राज्य असम से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. असम के गोपालपारा के पेड़ों पर आईएस के 6 झंडे लहराते मिले हैं. झंडों पर लिखा हुया है आईएस नॉर्थ ईस्ट. आज सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने झंडों को देखा. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार लोग आए थे और वो झंडे लहराकर चले गए. पांच झंडे लहराते रहे लेकिन एक झंडा गिर गया था.
Assam: Black flags with 'IS NE' inscribed on them found near Goalpara town police outpost on the bank of river Brahmaputra last morning. Police has seized the flags. (02.05.2018) pic.twitter.com/tJSoDU8Eou
— ANI (@ANI) May 3, 2018
पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन एक अधिकारी ने झंडे लगाए जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने झंडों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे अराजकत्वों का हाथ हो सकता है.
एक चश्मदीद ने बताया, ''मैं रोज इस इलाके में टहलने आता हूं. मैंने तीन काले झंडे एक पेड़ पर लटके देखे, जिस पर 'आइएस एनइ' लिखा था. मैंने तुरंत पुलिस को बुलाया.' इस खबर के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या क्या आतंकी संगठन ने पूर्वोत्तर राज्यों को आतंकी साजिश के लिए सॉफ्ट टारगेट बनाया है?