नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर राज्य असम से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. असम के गोपालपारा के पेड़ों पर आईएस के 6 झंडे लहराते मिले हैं. झंडों पर लिखा हुया है आईएस नॉर्थ ईस्ट. आज सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने झंडों को देखा. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार लोग आए थे और वो झंडे लहराकर चले गए. पांच झंडे लहराते रहे लेकिन एक झंडा गिर गया था.





पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन एक अधिकारी ने झंडे लगाए जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने झंडों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे अराजकत्वों का हाथ हो सकता है.


एक चश्मदीद ने बताया, ''मैं रोज इस इलाके में टहलने आता हूं. मैंने तीन काले झंडे एक पेड़ पर लटके देखे, जिस पर 'आइएस एनइ' लिखा था. मैंने तुरंत पुलिस को बुलाया.' इस खबर के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या क्या आतंकी संगठन ने पूर्वोत्तर राज्यों को आतंकी साजिश के लिए सॉफ्ट टारगेट बनाया है?