नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद देर रात एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया. इसको लेकर डीसीपी स्पेशल सेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्पेशल सेल ने यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र 36 साल है. उसके कई नाम हैं. उसके पास से दो प्रेशर कुकर आईडी रिकवर किए गए जिसे एनएसजी के बॉम्ब स्कॉड ने निष्क्रिय किया. वह उसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने वाला था.


यूसुफ के पास से उसकी पत्नी और चार बच्चों के पासपोर्ट बरामद


इसके साथ ही डीसीपी ने बताया कि उसके पास उसकी पत्नी और चार बच्चों के पासपोर्ट थे. इससे पहले, सीरिया में मारे गए युसुफ अलहिंदी द्वारा नियंत्रित था. बाद में, अबू हुजैफा, एक पाकिस्तानी उसे हैंडल रहा था. हुफैजा बाद में अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया.


कुछ महीने पहले अपने गांव में किया था विस्फोटक का परीक्षण


डीसीपी स्पेशल सेल ने बताया कि वह आईएसआईएस कमांडरों के सीधे संपर्क में था. वह खुरासान प्रांत के इस्लामिक स्टेट के गुर्गों के साथ भी संपर्क में था. यूसुफ ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपने गांव में विस्फोटक डिवाइस का परीक्षण (टेस्ट) किया था.


15 अगस्त के आस पास दिल्ली में साजिश को देने वाला था अंजाम


अधिकारी के मुताबिक, बाद में कोरोना महामारी के चलते उसके मूवमेंट सीमित था. 15 अगस्त के आस पास उसका दिल्ली में हमला करने का इरादा था लेकिन सुरक्षा इंतजामों की वजह से वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया.


पंजाब : बीएसएफ ने 5 संदिग्ध पाक घुसपैठियों को मार गिराया, तरन तारण से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश