Delhi Police arrested the Terrorist: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने ISIS मॉड्यूल के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी की पहचान रिजवान अली के रूप में हुई है. रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है. रिजवान के ऊपर  NIA ने 3 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था. रिजवान और उसके साथियों ने दिल्ली के कई VIP इलाके की रेकी की हुई थी.


जांच एजेंसी NIA ने आतंकी रिजवान को वांटेड घोषित हुआ था. रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का सबसे कुख्यात आतंकी था. पुणे पुलिस और एनआई पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है. रिजवान लंबे समय से फरार चल रहा था. इन आतंकियों ने दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की रेकी भी की थी. 


आतंकी घटना की फिराक में था रिजवान


रिजवान ने दिल्ली के कुछ वीआईपी इलाको की रिजवान ने रेकी की थी. शक है कि रिजवान 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी को 2018 में पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था. हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया था. स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में भी कई आतंकियों की गिरफ्तारी की थी. 






अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस


पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इसी बीच गुरुवार (8 अगस्त) को दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के आसपास मोस्टवांटेड आतंकवादियों के पोस्टर चिपकाए थे. इसको लेकर सब-इंस्पेक्टर कोमल ने कहा था, 'हम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगामी 15 के मद्देनजर आतंकवादियों के पोस्टर लगा रहे हैं.'