दिल्ली से भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान के यूपी स्थित घर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एटीएस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव बरामद किया है दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक मुस्तकीम लोन वुल्फ अटैक करने के लिए अपने घर मे फायरिंग बोर्ड पर एयर गन से प्रैक्टिस करता था . इसका पहला प्लान किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर एक साथ दो प्रेशर कुकर में ब्लास्ट करके तबाही मचाना था. उसके बाद विस्फोट से भरी जैकेट पहनकर किसी बड़ी शख्सियत तक पहुंचने के लिए पहले फायरिंग कर सिक्योरिटी और आम जनता को मारना और फिर फिदायिन जैकेट में ब्लास्ट कर उस बड़ी शख्सियत को उड़ाना था.


अयोध्या मे फिदायिन हमला करना चाहता था, लेकिन टाइट सिक्योरिटी होने के चलते कामयाब नहीं हो पाया


स्पेशल सेल सूत्रों का कहना है कि अब तक कि पूछताछ में ये बात भी सामने आई है की ये अयोध्या में किसी बड़े मौके पर विस्फोटों से भरी जैकेट पहन कर फिदायीन हमला करने की तैयारी कर रहा था. अयोध्या और दिल्ली दोनो जगह कड़ी सुरक्षा के चलते अब तक आतंकी वारदात को अंजाम नही दे पाया था.


क्या क्या और कितना एक्सप्लोसिव हुआ है बरामद


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुस्तकीम की गिरफ्तारी के बाद यूपी के बलराम पुर इलाके के इसके घर से फिदायिन हमले करने के लिए 2 जैकेट जिनमे 3 और 4 किलो विस्फोटक लगा हुआ था बरामद की है. इतना ही नही एक लैदर बेल्ट भी बरामद हुई है जिसपर 3 किलो विस्फोटक लगा हुआ था. स्पेशल सेल ने मुस्तकीम के घर से चार पॉलिथीन में करीब 9 किलो विस्फोटक भी बरामद किया. सूत्रों का कहना है को दिल्ली और यूपी से इसके पास से करीब 30 किलो एक्सप्लोसिव बरामद हो चुका है. इसकीं गिरफ्तारी से बड़ी आतंकी वारदाते टली है. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.