बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात
Violence in Bangladesh: बांग्लादेश के हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इसी बीच इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर (जीबीसी) गौरंगा दास ने बयान जारी किया है.
Violence in Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस दौरान बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास को सोमवार (25 नवंबर, 2024) को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
इसी बीच बांग्लादेश मुद्दे पर इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर (जीबीसी) गौरंगा दास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश में भारत का उच्चायोग स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उनके साथ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं.''
गौरंगा दास ने जारी किया बयान
बांग्लादेश मुद्दे पर इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर (जीबीसी) गौरंगा दास ने कहा, "हम हर रविवार को कीर्तन आयोजित करते हैं. इस बार के कीर्तन बांग्लादेश के सभी भक्तों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए होंगे. हम इस समय वहां के हिंदू और अल्पसंख्यक, भारत और बांग्लादेशी सरकार के संपर्क में हैं. हम बांग्लादेश में भारत का उच्चायोग स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उनके साथ निकट समन्वय में काम कर रहा हैं.
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उठाए सवाल
बांग्लादेश मुद्दे पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "बांग्लादेश में स्थिति ठीक नहीं है. बांग्लादेश सरकार कैसे काम कर रही है? बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. शेख हसीना के सत्ता में रहने के दौरान जो आतंकवादी जेल में थे, वे अब जेल से बाहर आ गए हैं...यह चिंता का विषय है क्योंकि त्रिपुरा की सीमा बांग्लादेश से लगती है.भारत सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है."
बांग्लादेश में भारतीय बस पर किया गया हमला
त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने आरोप लगाया कि अगरतला से कोलकाता जा रही एक बस पर बांग्लादेश में हमला किया गया.उन्होंने बताया कि यह घटना बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले के विश्व रोड पर हुई. चौधरी ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर बस की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘त्रिपुरा से कोलकाता जा रही ‘श्यामोली परिवहन’ बस पर बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया में विश्व रोड पर हमला किया गया. इस घटना से बस में सवार भारतीय यात्री सहम गए. बस अपनी लेन में चल रही थी, तभी एक ट्रक ने जानबूझकर उसे टक्कर मार दी. इस दौरान एक ऑटोरिक्शा बस के सामने आ गया और बस एवं ऑटोरिक्शा की टक्कर हो गई.’