बांग्लादेश में हमलों को लेकर इस्कॉन ने शेख हसीना से हिंसा खत्म करने की अपील की, जानें और क्या कहा?
दो दिन पहले बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे.
![बांग्लादेश में हमलों को लेकर इस्कॉन ने शेख हसीना से हिंसा खत्म करने की अपील की, जानें और क्या कहा? ISKCON appeals to Sheikh Hasina to end violence over attacks in Bangladesh, know what else she said? बांग्लादेश में हमलों को लेकर इस्कॉन ने शेख हसीना से हिंसा खत्म करने की अपील की, जानें और क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/b5349f2ac17a02f07238cba5ce176f4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले को लेकर वर्ल्डवाइड इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को खत्म करने की अपील की है. इसके साथ ही शेख हसीने के हाल के बयानों के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया है.
इस्कॉन ने एक बयान जारी कर कहा, ''इस्कॉन माननीय बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के हिंदू समुदाय के समर्थन के हालिया बयानों के लिए आभारी है. हम बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं. जिसने बांग्लादेशी समाज की शांति और भलाई को कम कर दिया है और सभी बांग्लादेशी नागरिकों की दीर्घकालिक सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं.
बयान में लिखा है, "वर्ल्डवाइड इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) समुदाय बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं की श्रृंखला से स्तब्ध और दुखी है, जिसमें हमारे अपने इस्कॉन मंदिर और सदस्य भी शामिल हैं.''
बयान में आगे कहा गया है, ''13 से 15 अक्टूबर के बीच देश में कई मंदिरों, घरों, दुकानों और व्यक्तियों पर हमले किए गए. हिंदू अल्पसंख्यक के कई निर्दोष सदस्यों को उनकी धार्मिक संबद्धता के अलावा बिना किसी कारण के मार दिया गया. मंदिरों और निजी संपत्तियों को जला दिया गया, तोड़फोड़ की गई और नष्ट कर दिया गया.''
इस्कॉन ने अपने दो भक्तों के निधन पर शोरक भी जाहिर किया. बयान में लिखा है, ''भारी मन से हम अपने दो वैष्णव भक्तों, प्रांत चंद्र दास और जतन चंद्र साहा की आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं, जिनकी इन हमलों के दौरान हत्या कर दी गई थी. हम इस्कॉन सदस्य निमाई चंद्र दास के लिए भी प्रार्थना करते हैं, जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.''
दो दिन पहले बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे. इससे पहले कथित ईशनिंदा को लेकर अज्ञात मुस्लिम कट्टरपंथियों ने मंदिरों में तोड़फोड़ की थी और हिंसा फैलाई थी. इन घटनाओं के बाद अल्पसंख्यक समूह ने देशभर में भूख हड़ताल करने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus Update: 8 महीने बाद 14 हजार से कम आए कोरोना मामले, 24 घंटे में 166 की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)