Maneka Gandhi Remarks: मेनका गांधी के आरोप पर इस्कॉन ने कहा, 'असहनीय है, 50 साल से कर रहे सनातन की सेवा'
Maneka Gandhi ISKCON Remarks: मेनका गांधी ने इस्कॉन पर गायों को कसाइयों को बेचने का आरोप लगाया है. हालांकि, इस्कॉन ने बीजेपी नेता के आरोपों का खंडन किया है.
ISKCON Replies On Maneka Gandhi Statement: इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (ISKCON) के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर वृजेंद्र नंदन दास ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद मेनका गांधी की उस टिप्पणी की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्कॉन ने जितनी गायें कसाइयों को बेची हैं, उतनी शायद ही किसी और ने बेची हों.
उन्होंने कहा, "इस्कॉन मेनका गांधी के दिए गए झूठे बयानों की निंदा करता है. उन्होंने आधारहीन बयान दिया है. इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला में 240 से ज्यादा गायें हैं, जो बिल्कुल दूध नहीं देतीं, वहां सिर्फ 18-19 गायें ही दूध देती हैं. सभी गायों की बहुत ही प्रेम से देखभाल की जाती है.''
'अधिकारियों ने बताया मेनका के बयान को गलत'
दास ने बताया कि गौशाला का दौरा करने पहुंचे डीएम, सांसद, विधायक और स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कहा कि मेनका गांधी का बयान बिल्कुल गलत है. उन्होंने मेनका गांधी से पूछा कि पहले तो वह ये बताएं कि वह गौशाला कब गई थीं.
50 साल से धर्म का प्रचार
उन्होंने कहा, ''उन्हें (मेनका गांधी) पता होना चाहिए कि इस्कॉन एक चैरेटिबल ट्रस्ट है और 50 साल से ज्यादा वक्त से सनातन धर्म की सेवा कर रहा है. गौ-माता हमारी मां है. हम पूरी दुनिया में गौमाता की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं. भारतभर में हमारी 60 गौशालाएं हैं. आप कहीं भी जा कर चेक कर सकते हैं कि हम कितने अच्छे गाय का ख्याल रखते हैं.''
मेनका गांधी का आरोप असहनीय
उन्होंने कहा, ''बीजेपी नेता ने जो आरोप लगाया है वह असहनीय है. इससे लोग बेहद आहात हैं. इन आरोपों के पीछे क्या मंशा है यह तो वही बता सकती हैं. हम इंसान हैं, हम बस अपने मन की बात जान सकते हैं न कि दूसरे की, लेकिन उन्होंने जो बयान दिया उसका हम खंडन करते हैं.''
मेनका गांधी का बयान
गौरतलब है कि मेनका गांधी ने हाल ही में इस्कॉन को देश का सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन बताया था. इतना ही नही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस्कॉन पर अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ''संगठन गौशालाओं के रखरखाव के नाम पर सरकार से लाभ प्राप्त करता है और उन्हें कसाइयों को बेच देता है.''
इस दौरान बीजेपी सांसद ने आंध्र प्रदेश की अपनी यात्रा का जिक्र किया और कहा कि वहां इस्कॉन की गौशाला में उन्हें ऐसी कोई गाय नहीं मिली, जो दूध न देती हो. वहां एक भी बछड़ा नहीं था.
यह भी पढ़ें- 'हम लोग सत्ता के भूखे नहीं', जेडीएस चीफ देवगौड़ा ने बीजेपी संग गठबंधन पर क्यों कही ये बात?