बांग्लादेश के ISKCON Temple में 200 लोगों ने घुसकर किया हमला, मंदिर प्रशासन ने हसीना सरकार से कहा- हिन्दुओं की करें सुरक्षा
राधा रमण दास ने कहा कि बीती रात को जिस वक्त श्रद्धालू गुरू पूर्णिमा की तैयारी कर रहे थे कि अचानक करीब 200 की संख्या में भीड़ श्री राधाकांता मंदिर में घुस गई और हमला कर दिया.
![बांग्लादेश के ISKCON Temple में 200 लोगों ने घुसकर किया हमला, मंदिर प्रशासन ने हसीना सरकार से कहा- हिन्दुओं की करें सुरक्षा ISKCON Radhakanta temple vandalized in Bangladesh Dhaka VP ISKCON Kolkata seeks stringent action बांग्लादेश के ISKCON Temple में 200 लोगों ने घुसकर किया हमला, मंदिर प्रशासन ने हसीना सरकार से कहा- हिन्दुओं की करें सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/7af28099a651f738c675f88083891e64_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ISKCON Temple Attack: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार की शाम को इस्कॉन मंदिर के अंदर काफी संख्या में लोगों ने घुसकर हमला बोल दिया. इस घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस्कॉन टेंपल कोलकाता के वाइस प्रसिडेंट राधारमण दास ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं को सुरक्षा देने की मांग की है.
राधा रमण दास ने समाचार एजेंसी एएनआई से शुक्रवार को बात करते हुए कहा कि बीती रात को जिस वक्त श्रद्धालू गुरू पूर्णिमा की तैयारी कर रहे थे कि अचानक करीब 200 की संख्या में भीड़ श्री राधाकांता मंदिर में घुस गई और हमला कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. गनीमत ये रही कि उन लोगों ने पुलिस को कॉल कर दिया, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए.
राधा रमण ने आगे बताया कि ये हमला गंभीर चिंता का मामला है. हम बांग्लादेश की सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. इसके साथ ही, वे वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को सुरक्षा मुहैया कराए.
These attacks are a matter of grave concern. We request the Bangladesh government to take stringent action and provide security to Hindu minorities in the country: Radharamn Das, Vice-President ISKCON Kolkata on attack on ISKCON Radhakanta temple in Bangladesh's Dhaka pic.twitter.com/Y36gN6NtMK
— ANI (@ANI) March 18, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मंदिर ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट में बना हुआ है. गुरुवार शाम करीब 7 बजे हाजी सैफुल्लाह की अगुवाई में 200 से अधिक लोग मंदिर में जबरन घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. यही नहीं भीड़ ने मंदिर में लूटपाट भी की. इस दौरान मंदिर में मौजूद कुछ लोगों से मारपीट भी की गई, जिस वजह से वह घायल हो गए.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले कुछ साल में हिंदुओं और उनके मंदिर पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. पिछले साल ही नवरात्रि के दौरान कुछ दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए गए थे. इस दौरान कई मंदिरों पर भी हमले हुए थे. इस हिंसा में 2 हिंदुओं समेत 7 लोगों की मौत हुई थी. तब भी ढाका स्थित इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ था.
बांग्लादेश की कुल आबादी 16.5 करोड़ है. इसमें हिंदू लोगों की संख्या करीब 9 प्रतिशत है. पिछले 3-4 साल में हिंदुओं पर हमले के मामले बढ़े हैं. कुछ कट्टरपंथी लगातार इस तरह के हमले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ISKCON Temple Attack: बांग्लादेश में फिर निशाने पर हिंदू, ढाका के इस्कॉन राधाकांता मंदिर पर हमला, कई लोग घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)