10 या 11 अप्रैल, भारत में कब मनाई जाएगी ईद, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया साफ
Eid-ul-Fitr 2024 Date in India: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चीफ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने कहा कि भारत में ईद-उल-फ़ित्र चांद दिखने के आधार पर मनाई जाएगी.
Eid 2024 in India: भारत में ईद-उल-फ़ित्र बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को होगी या फिर गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को मनाई जाएगी. इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, इस बीच इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चीफ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मंगलवार (9 अप्रैल) को इसका जवाब दिया .
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, ''चांद आज दिखता है तो ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी. ऐसा नहीं होता है तो ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. चांद दिखने के आधार पर ईद-उल-फ़ित्र बुधवार या गुरुवार को मनाई जाएगी.''
VIDEO | Islamic Centre of India Head Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali has issued an advisory for Eid-ul-Fitr. Here's what he said congratulating people on the occasion.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2024
"If the Moon will be spotted today, then Eid will be celebrated on April 10, otherwise it'll be on April… pic.twitter.com/pY0FnuTDab
उन्होंने आगे कहा कि मेरी अपील है कि ईद-उल-फ़ित्र में गरीब लोगों की दिल से मदद करें. नमाज रोड पर अदा नहीं की जाए ताकि किसी को परेशानी नहीं हो. ईद के दिन पर परिवारवालों के साथ ही देश की भलाई के लिए भी दुआ करें.
दरअसल, सऊदी अरब में 8 अप्रैल की शाम को तो चांद नहीं दिखा. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात और कतर में भी नहीं दिखा. ऐसे में आज सऊदी अरब में चांद दिखेगा तो देश में ईद अगले दिन यानी 10 अप्रैल को मनाई जाएगी.
वहीं दूसरी ओर ईद-उल-फ़ित्र (Eid-ul-Fitr 2024) से ठीक पहले बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. ईद को लेकर देश में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस दौरान मुस्लिम लोग बेकरी, मिठाई, खाने-पीने के सामान के साथ ही कपड़ों आदि बाजारों से खरीद रहे है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Eid Moon Sighting 2024: सऊदी अरब में नहीं दिखा चांद, जानें भारत में कब हो सकती है ईद