Israel Hezbollah Fight: इजरायल इन दिनों हिजबुल्लाह पर मौत बनकर बरस रहा है. कई जगहों पर इसका विरोध भी हो रहा है. भारत में भी लोग सड़कों पर उतर आए. ताजा घटनाक्रम में जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने बेरूत पर इजरायल के हवाई हमलों और हिजबुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह की टारगेटेड किलिंग की कड़ी निंदा की है.
मीडिया को दिए गए एक बयान में, जेआईएच अध्यक्ष ने कहा, "हम लेबनान के शहर बेरूत पर अंधाधुंध और बर्बर हवाई हमलों के लिए इजरायल की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह सहित 40 से अधिक लोग मारे गए.” जमात ए इस्लामी के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी नरसल्लाह की मौत का विरोध देखने को मिल रहा है. हजारों की तादात में लोग सड़कों पर उतर आए और इजरायल और अमेरिका विरोधी नारे लगाए.
‘इजरायल कर रहा अवैध कब्जा’
बयान में आगे कहा गया, “हम लेबनान के लोगों और उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना, सहानुभूति और अटूट एकजुटता व्यक्त करते हैं जो इजरायल के रंगभेदी और उपनिवेशवादी शासन की ओर से फिलिस्तीन और अन्य संप्रभु क्षेत्रों पर अवैध कब्जे का विरोध कर रहे हैं. यह कायरतापूर्ण आक्रमण एक नरसंहार और जघन्य अपराध है.”
‘मिडिल ईस्ट में आगजनी को रोके संयुक्त राष्ट्र’
सैयद सदातुल्लाह ने कहा, "इजरायल ने हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय को नष्ट करने के लिए घनी आबादी वाले नागरिक क्षेत्र में बंकर-बस्टर बमों का इस्तेमाल किया है. इसे जिनेवा कन्वेंशन ने गैरकानूनी माना है और यह इजरायल की दुष्ट प्रकृति को और भी साबित करता है. हिजबुल्लाह के नेता की हत्या के मद्देनजर, विशेषज्ञों का अनुमान है कि क्षेत्रीय तनाव में वृद्धि होगी जो एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष को जन्म दे सकती है. हम अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र से आग्रह करते हैं कि वे मिडिल ईस्ट में इस आगजनी को रोकें."
ये भी पढ़ें: Hassan Nasrallah Death: ईरान के इस 'विभीषण' ने लगवा दी नसरल्लाह की लंका! रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा